India vs Australia T20I Series: वर्ल्ड कप के बाद फिर से भारत खेलेगी ऑस्ट्रेलिया टीम से!

India vs Australia T20I Series: दोस्तों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता है। विश्व कप के समापन के अगले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 सीरीज के टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को टी20 सीरीज खेला जायेगा। बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (India Squad For Australia T20I Series) का ऐलान किया है। India vs Australia T20I Series के लिए सूर्य कुमार को कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप खेलने वाला लगभग सभी खिलाड़ियों को India vs Australia T20I Series के लिए आराम दिया गया है। India vs Australia T20I Series 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। हार्दिक पंड्या के टखने में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप के बाद India vs Australia T20I Series में भी नहीं खेल पायेगे।

India Squad For Australia T20I Series

India vs Australia T20I Series में सूर्यकुमार यादव को कप्तान जबकि एशियाई गेम 2023 के भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को शुरू के तीन मैचों के लिए उप-कप्तान और बाकि के लास्ट के दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान चुना गया है।

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान),
  2. ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान),
  3. ईशान किशन,
  4. यशस्वी जयसवाल,
  5. तिलक वर्मा,
  6. रिंकू सिंह,
  7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर),
  8. वाशिंगटन सुंदर,
  9. अक्षर पटेल,
  10. शिवम दुबे,
  11. रवि बिश्नोई,
  12. अर्शदीप सिंह,
  13. प्रसिद्ध कृष्णा,
  14. आवेश खान,
  15. मुकेश कुमार

India vs Australia T20I Series Schedule

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत में ही खेला जायेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में जायेगा।

S.No. मैच तारीख मैदान
1 पहला टी20 23 नवंबर विशाखापत्तनम
2 दूसरा टी20 26 नवंबर तिरुवनंतपुरम
3 तीसरा टी20 28 नवंबर गुवाहाटी
4 चौथा टी20 1 दिसंबर रायपुर
5 पांचवां टी20 3 दिसंबर बंगलूरू

भारतीय क्रिकेट टीम का अब अगला फोकस अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) पर रहेगी। यह ICC T20 World Cup 2024 जून 2024 में खेला जाना है। India vs Australia T20I Series के बाद भारत क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड टू हेड (India vs Australia T20 Head to Head)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए कुल टी20 इंटरनेशनल मैच = 26

भारत ने जीते – 15

ऑस्ट्रेलिया ने जीते – 10

मैच रद्द हुआ – 1

India vs Australia T20I Series कहां देख सकते है?

इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण करेगा। इसके अलावा आप Jio सिनेमा ऐप के जरिए भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की सीरीज भी लाइव देख सकते हैं।

Share your love

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *