New Zealand vs England Dream 11 Prediction: जानें NZ vs ENG फर्स्ट मैच प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team कप्तान और उप कप्तान

New Zealand vs England Dream 11: ICC World Cup 2023 का आगाज आज से शुरू होने जा रहा है। लेकिन वर्ल्ड कप में भिड़ने से पहले टीमों के बीच अभ्यास मैच भी खेले गए थे। आज 5 अक्टूबर को New Zealand vs England के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जायेगा। यह दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता और विजेता टीम है। New Zealand vs England फर्स्ट मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (IST) से इस मैच का लाइव प्रसारण शुरू होगा। हम यह जानेंगे कि New Zealand vs England Dream 11 Team, मैच प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, कप्तान और उप कप्तान के बारे में।

पिछले साल की विजेता टीम इंग्लैंड ने अब तक बेहतरीन क्रिकेट खेली है। इंग्लैंड की विश्व कप से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग पाँचवे स्थान पर है जबकि New Zealand की आईसीसी वनडे रैंकिंग छठे स्थान पर है। दोनों टीम ही बेहतरीन टीम्स है। New Zealand ने 2022 के शुरुआत से अब तक 36 ODIs खेले है और वही पर England टीम ने 22 ODIs ही खेले है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड टीम आईसीसी वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के अलावा Lockie Ferguson और Tim Southee भी New Zealand टीम में तेज गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया गया है।

जैसा की आप सभी जानते है कि भारत की ज्यादातर पिचें स्पिन फ्रेंडली हैं इसलिए दोनों टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। England के कप्तान Kene Williamson (केन विलियमसन) वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पायेगे, क्योंकि पहले उन्हें घुटने में चोट लग गयी थी।

New Zealand vs England Dream 11 विश्व कप का पहला का मैच विवरण

 

मैच: New Zealand vs England (विश्व कप 2023 -फर्स्ट मैच)

 

डेट और टाइम: 5 अक्टूबर, 2023, दोपहर 02:00 बजे

 

स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां तीन अलग-अलग तरह की पिचों पर मैच खेला जाता है। पहली पिच काली मिट्टी की पिचें है जिसमे अतिरिक्त उछाल होता है, जिससे यहाँ पर एक हाई स्कोरिंग हो सकता है। दूसरी पिच की बात करे तो वह लाल मिट्टी की पिचें हैं जो रेगिस्तान की तरह सूख जाती हैं, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, धीमे गेंदबाजों और स्पिनरों को मदद मिलती है। अब बात करते है तीसरे पिच की जो काली और लाला मिट्टी दोनों की बनी हुई पिच है। जो बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के समान रूप से हेल्प करती है। अगर दोनों टीम ने से पहले खेलकर 300 से ज्यादा का रन बना लिए तो चेस करनी वाली टीम को यह स्कोर बनाने में तोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है। इस स्टेडियम में आईपीएल के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे।

NZ vs ENG पिछले ODI रिकॉर्ड 

 

कुल खेले गए मैच: 95

  • न्यूजीलैंड जीता: 44
  • इंग्लैंड जीता: 45

 

New Zealand vs England Dream 11 कप्तान और उपकप्तान प्रिडिक्शन 

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ड्रीम11 कप्तान और उप-कप्तान  (New Zealand vs England Dream 11 Prediction Captain and Vice-Captain) की प्रिडिक्शन इस प्रकार से हो सकती है-

सैम कुरेन, जोस बटलर, डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे

 

Also Read – Ind vs. Sri Lanka Women Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Asian Games 2023 में जीता ऐतिहासिक स्वर्ण पदक, जानें मैच

First Match – New Zealand vs England Playing 11 Squad

 

न्यूजीलैंड (New Zealand)

टॉम लैथम (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग

 

इंग्लैंड (England)

जोस बटलर (कप्तान), गस एटकिंसन, मोइन अली, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड,

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *